विभागीय अनदेखी से बदहाल हुआ संपर्क मार्ग

 शाहगंज (सोनभद्र) : घोरावल तहसील के पिपरी गांव से प्राथमिक विद्यालय चौखटा तक का मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। यह मार्ग पैदल चलने लायक तक नहीं है। इस मार्ग पर रहने वाले लोग भी जनप्रतिनिधियों वह आला अधिकारियों के चक्कर काटते काटते थक गए हैं। लेकिन अब तक मरम्मत नहीं कराया जा सका है।

पिपरी गांव निवासी गोपाल मिश्रा बताते हैं कि 20 वर्ष पहले हमने इस मार्ग पर अपना मकान बनाया था। कई बार आला अधिकारियों के चक्कर भी लगाए कि मार्ग किसी तरह बन जाए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। तब से लेकर अब तक मार्ग जस का तस पड़ा हुआ है। सड़क पर पहले से ही मिट्टी पड़ी हुई है, लेकिन इस मार्ग की सुध लेने वाला कोई नहीं है। आलम यह है कि गर्मी और जाड़े के दिनों में तो किसी तरह इस पर चला जा सकता है लेकिन बरसात के दिनों में इसपर पैदल चलना भी मुश्किल है। लोगों को अपने वाहनों को मुख्य मार्ग पर छोड़कर अपने घरों तक आना पड़ता हैं। बता दे कि पिपरी गांव से लेकर प्राथमिक विद्यालय चौखटा तक लगभग दो किलोमीटर मार्ग पूरी तरह से कच्ची है। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या समाधान की मांग की।