सौर ऊर्जा रूफ टॉप प्लांट का शुभारंभ, आवासीय क्षेत्र में बढ़ाई जाएगी सुविधा

  रेणुकूट (सोनभद्र) : हिंडाल्को इंडस्ट्रीज की तरफ से संचालित हिंडाल्को हास्पिटल और आदित्य बिड़ला इंटर कॉलेज रेणुकूट में सोमवार को क्रमश: 191 और 226 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा रूफ टॉप प्लांट का शुभारंभ हुआ। हिंडाल्को क्लस्टर के चीफ ऑपरेटिंग अफसर एन. नागेश ने पूजन अर्चन व फीता काटकर इसका उद्घाटन किया।


उन्होंने कहा कि रेणुकूट पर्यावरण के प्रति हमेशा सजग रहा है। स्वच्छ और प्रदूषण रहित ग्रीन टेक्नोलॉजी के उपयोग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सौर ऊर्जा रूफ टॉप प्लांट की स्थापना की गई है। हिंडाल्को रेणुकूट का यह पहला प्लांट प्रोजेक्ट है। प्लांट की स्थापना आगे भी जारी रहेगी। कंपनी के अन्य विभागों और कार्यालयों की छतों पर भी इसे लगाया जाएगा। इससे पहले एन नागेश ने हिंडाल्को कॉलोनी परिसर के आई-टाइप क्वार्टर में भूमि पूजन किया। इस मौके पर कलस्टर एचआर हेड जसबीर सिंह, रिडक्शन प्लांट हेड जेपी नायक, प्रोजेक्ट हेड विनोद ठाकुर आदि मौजूद रहे।