शोषण के खिलाफ श्रमिकों ने किया प्रदर्शन

 बीजपुर (सोनभद्र): एनटीपीसी रिहंद पावर प्रोजेक्ट के अंदर पेटी कांट्रेक्टर पर काम करने वाली एक कंपनी के कर्मचारियों ने उसके ऊपर उत्पीड़न का आरोप लगा सोमवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान श्रमिकों ने कंपनी के अधिकारियों व उनकी गाड़ियों को परियोजना के अंदर जाने से रोक दिया। मामला बढ़ता देख इसकी सूचना पुलिस को दी। विवाद स्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षों को थाने लेकर आई। जहां पर विवाद को समाप्त करने का प्रयास किया गया।

एमएचपीएस में चल रहे अधिकांश कार्यों को पूरा करने की जिम्मेदारी पेटी कंपनियों को दी गई है। मजदूरों का आरोप है कि पेटी कांट्रैक्टर कुबेर लंबे समय से श्रमिकों का शोषण कर रही है। श्रमिक राकेश कुमार, केश कुमार, जगदीश, कृष्णा नंद, अनिल, अशोक, विजय, रब्बा हाजल ने बताया कि श्रमिकों का वेतन समय से नही दिया जाता है। पैसा मांगने पर बगैर सूचना काम से निकाल दिया जाता है। इतना ही नहीं अगर कंपनी से पूरा हिसाब मांगा जाता है तो उन लोगों को प्रताड़ित किया जाता है। सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी का भुगतान न करके कम भुगतान और पेमेंट किया जाता है। इस बाबत कुबेर कंपनी के एचआर प्रबंधक ने कहा कि मामला अब पुलिस के हाथ में है। अगर किसी श्रमिक का पैसा बकाया है तो उसका भुगतान किया जाएगा। वहीं एमएचपीएस हिटैची कंपनी के एचआर प्रबंधक दीपक कुमार मालवीय ने कहा कि किसी भी मजदूर के साथ अन्याय नही होगा। जिसकी जो मजदूरी बनती है, वह भुगतान कराया जाएगा। प्रभारी निरीक्षक डीएन सिंह ने बताया श्रमिकों के साथ अन्याय व शोषण नहीं होने दिया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है। श्रमिकों के साथ अन्याय न होने पाए, इसके लिए कड़ी कार्रवाई होगी।